प्रदेश की पहली मशीन जो 1 रुपए में कर देगी पूरे शरीर को सैनिटाइज, इंजीनियर में अस्पताल को की भेंट

शहर के इंजीनियर नकुल चौधरी ने जुगाड़ कर 40 हजार रुपए में एक ऐसी मशीन तैयार की है जो महज एक रुपए से भी कम की लागत पर एक व्यक्ति को सैनिटाइज कर सकती है। इस मशीन को जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर अस्तापताल में भेंट किया गया है। मशीन पांच गुणा पांच फीट चौड़ाई एवं आठ फीट लम्बाई की बनी हैं। जिसमें 12 फव्वारे लगे हैं। उसको प्लास्टिक से कवर किया गया है। जिसमें आदमी घुसते ही पांच सैकेंड के लिए हाइपो क्लोराइड युक्त पानी के फव्वारे चालू हो जाते हैं। जिससें आदमी का पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाता है। मशीन में हाफ हार्सपावर की मशीन लगी है जिससे फव्वारे चलते हैं।



घर में पड़े सामान से बनाया, 40 हजार है लागत
नकुल चौधरी आईआईटी खड़कपुर से एमटेक है। उनके पिता के सहयोग से उन्होंने घर में पड़े सामान से इस मशीन को बनाया है। चौधरी ने बताया कि टेस्टिंग के तौर पर मशीन को एमडीएम अस्पताल जोधपुर में नि:शुल्क लगाया है। आगामी एक दो दिन विश्लेषण के बाद नई मशीनें बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। एक मशीन की कीमत अनुमानित चालीस हजार रुपए तक आएगी। 



ऐसे आया आइडिया
इंजीनियर चौधरी के पिता जयसिंह चौधरी पीएचईडी विभाग के चीफ इंजीनियर पद से रिटायर्ड है। उन्होंने अपने पुत्र को इस महामारी से बचाने के लिए कुछ अलग करने का आइडिया दिया। इस पर इंजीनियर चौधरी व उनके मित्र उप राजकीय अधिवक्ता राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर रामदयाल चौधरी के सहयोग से मशीन का निर्माण किया।


Popular posts
लड़का बेंगलुरु में उसके पैरेंट्स दिल्ली में, लड़की और उसका परिवार जोधपुर में, तय मुहूर्त पर वीडियो कॉल के माध्यम से हुई सगाई
बहू के संपर्क में आने से सास भी हुई कोरोना संक्रमित, शहर में पॉजिटव लोगों की संख्या बढ़कर हुई 31
आज 9 पॉजिटिव मिले, फिर भी सख्ती उतनी नहीं, भीलवाड़ा जैसी सख्ती से ही टूटेगी संक्रमण की चेन
कोरोना वारियर्स कपल; हर दिन 15 घंटे से ज्यादा मरीजों की देखभाल फिर परिवार की जिम्मेदारी...इसी जज्बे से हम जीतेंगे
Image
एम्स जोधपुर में बायो सेफ्टी लैब विकसित करने की राह आसान, हाईकोर्ट ने वर्कऑर्डर जारी करने से रोक हटाई, इससे कोरोना सैंपल की जांच 6 गुना बढ़ जाएगी
Image